नीमकाथाना - बीएड एवं बीए चित्रकला के विद्यार्थियों ने दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष पर थाली व स्वदेशी दीपक तैयार किए। विद्यार्थियों ने एक से एक बढ़कर सुंदर कलाकृति बनाई।
चित्रकार सुरेश यादव के साथ युवा चित्रकार ललित कुमार भी इन विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र की चिकनी मिट्टी से दीपक बनाना सिखाए और खुद ने भी दीपक बनाकर विद्यार्थियों के इस हुनर को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
नीमकाथाना में पहली बार कलाकारो के साथ मिलकर माण्डिया पीजी कॉलेज में b.ed के विद्यार्थियों ने कला सीखी और अपने हाथों से इस दीपावली के उपलक्ष पर नए नए दीपक बनाए। स्वदेशी सामान की तरफ रुझान हेतु अपने क्षेत्र में हाथों से बना दीपावली का सामान बेचने का संदेश देकर जागरूक किया।
विज्ञापन
गौरतलब है कि जिला नीमकाथाना में कला के क्षेत्र में चित्रकार सुरेश यादव के द्वारा कला को बढ़ावा मिल रहा है। यादव द्वारा गोपाल गौशाला नीमकाथाना में 18 नवंबर को विशाल पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भी अनेक संस्थाओं से विद्यार्थी भाग लेंगे। इस स्वदेशी कला संदेश देने में पिंकी ,कोमल, कविता, निशा, निनाँक , अनुज रोहिलान, पुष्पा सैनी, अंजली, सपना, मोनिका, आशीष वर्मा व घनश्याम सैनी आदि ने भाग लिया।