सीरी एजुकेशन नीमकाथाना में हुआ "TALENT HUNT 2025 – परीक्षा" के दूसरे चरण का सफल आयोजन, छात्रों को स्वयंमूल्यांकन का मिल रहा मौका

Sonu Roy
0

प्रतिभागियों को 13 अप्रैल (रविवार) को किया जाएगा सम्मानित

नीमकाथाना: सीरी एजुकेशन द्वारा आयोजित TALENT HUNT (PHASE-II) का आयोजन नीमकाथाना में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस परीक्षा में क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से कक्षा 7वीं से 12वीं तक के सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शैक्षणिक जागरूकता और आत्म-मूल्यांकन को मिला बढ़ावा 

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर शैक्षणिक जागरूकता पैदा करना, प्रतिस्पर्धात्मक भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें आत्म-मूल्यांकन का अवसर प्रदान करना रहा। विज्ञान और गणित से जुड़े प्रश्नों के माध्यम से छात्रों ने अपनी समझ और तैयारी को साबित किया।

13 अप्रैल को होगा प्रतिभाओं का सम्मान 

सीरी एजुकेशन के विद्यार्थी कार्य-प्रभारी गिरधारी लाल जी शर्मा ने जानकारी दी कि सभी प्रतिभागियों को 13 अप्रैल (रविवार) को आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

स्थानीय शिक्षा को मिली एक नई दिशा 

इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच दिया, बल्कि स्थानीय स्तर पर शिक्षा को नई दिशा देने की ओर एक प्रेरणादायक प्रयास भी सिद्ध हुआ है। क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों को आत्म-विश्वास, प्रेरणा और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना मिलती है।

नीमकाथाना में कोडिंग समर कैंप का 16 अप्रैल से होगा आयोजन 

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से CERI EDUCATION द्वारा एक खास समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कोडिंग क्लास 16 अप्रैल 2025 से शुरू होगी, जिसमें AI और computer Language जैसे आधुनिक विषयों पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण दिया जाएगा।


इस कोडिंग समर कैंप में कक्षा 7, 8 और 9 के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। कैंप का उद्देश्य छात्रों को भविष्य की तकनीकों से अवगत कराना और उन्हें शुरुआती स्तर से कोडिंग सिखाना है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
विज्ञापन


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !