नीमकाथाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे ने गांव के एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। चला गांव में ईंट-भट्ठा चलाने वाले 62 वर्षीय सुभाष जोशी को तेज रफ्तार बोलेरो ने उस वक्त टक्कर मार दी जब वे सड़क पार कर दूध लेने जा रहे थे। हादसा इतना भयावह था कि सुभाष जो हवा में उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ ही सेकंड में खत्म हो गई जिंदगी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार बहुत ज्यादा थी और उसने तीन गाड़ियों को ओवरटेक करते हुए सुभाष को सामने से टक्कर मारी। उनके हाथ में पकड़ी दूध की केतली तकरीबन 40 फीट दूर जा गिरी। मौके पर जुटे लोगों ने सुभाष को नीमकाथाना के कपिल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पूरी घटना पास से गुजर रही एक कार के डैश-कैम में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
ड्राइवर फरार, परिवार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना के बाद बोलेरो चालक कुछ सेकंड के लिए वाहन धीमा जरूर करता है, लेकिन फिर मौके से भाग निकलता है। सुभाष के बेटे पंकज ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने ड्राइवर पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और बोलेरो व उसके चालक की तलाश की जा रही है।
रोज की तरह निकले थे दूध लेने, फिर नहीं लौटे
सुभाष के छोटे बेटे गौरव ने बताया कि उनका ईंट-भट्ठा घर से केवल 500 मीटर की दूरी पर है। उनके पिता अक्सर पैदल ही दूध लेने जाते थे। शनिवार की शाम भी वे रोज की तरह दूध लेने निकले थे, लेकिन यह उनकी आखिरी शाम बन गई।
पुलिस ने जांच तेज की, बोलेरो की पहचान में जुटी
थाना प्रभारी राजेश डूडी ने बताया कि हादसे का पूरा वीडियो मंगलवार को सामने आया, जिसके आधार पर अब जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही चालक और वाहन को ट्रेस कर लिया जाएगा।