जैफ इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसयोगाभ्यास, प्रेरणादायी वक्तव्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से गूंजा विद्यालय परिसर

0

नीमकाथाना: जैफ इंटरनेशनल स्कूल, नयाबास नीमकाथाना में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के विविध पहलुओं से परिचित हुए।


सूर्य नमस्कार और ओम उच्चारण से हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक सूर्य नमस्कार और ओम उच्चारण के साथ की गई, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। शारीरिक प्रशिक्षक डॉ. प्रणवीर सिंह चौहान और शारीरिक शिक्षक नरेंद्र चौधरी ने विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम और विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया।

योग को दिनचर्या में अपनाने का लिया संकल्प

कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने नियमित योग और प्राणायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। प्रशिक्षकों ने योग के लाभों को सरल भाषा में समझाया और विद्यार्थियों को इसके वैज्ञानिक व आध्यात्मिक महत्व से अवगत कराया।

चेयरमैन ने योग को बताया जीवन की संतुलन कला

विद्यालय के चेयरमैन श्री के.एल. मीना (सेवानिवृत्त IAS) ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन का माध्यम भी है। उन्होंने योग को आधुनिक जीवन की अनिवार्यता बताया।

छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, सजाया योग का सांस्कृतिक मंच

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने योग पर आधारित कविताएं, भाषण व पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। विद्यालय परिसर में बच्चों के उत्साह, अनुशासन और समर्पण की अद्भुत झलक देखने को मिली।

विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ आयोजन

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. विशाल जैफ, उनके सुपुत्र मुदित जैफ, डायरेक्टर श्रीमती निवेदिता पाठक सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी को योग के महत्व को समझने और उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया।

समापन पर हुआ उत्साहवर्धन

कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। संपूर्ण आयोजन ने यह संदेश दिया कि योग केवल एक दिन का आयोजन नहीं, बल्कि एक आजीवन अपनाई जाने वाली जीवनशैली है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
विज्ञापन


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !