उदयपुरवाटी: गुढ़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। बस का इंतजार कर रहे एक राहगीर को तेज रफ्तार और ओवरलोड डंपर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतक के शव की पहचान तक संभव नहीं हो सकी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब व्यक्ति बस स्टैंड पर खड़ा था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक का सिर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया, जिससे चेहरा पहचानने लायक नहीं बचा।
घटना की सूचना मिलते ही गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। शव को मोर्चरी पहुंचाने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। शव को प्लास्टिक के बैग में रखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में भिजवाया गया।
पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। आसपास के गांवों में सूचना भेजी गई है और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। स्थानीय नागरिकों ने घटना को लेकर रोष जताते हुए कहा कि कस्बे में भारी वाहनों की बेरोकटोक आवाजाही से आमजन की सुरक्षा को खतरा बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित किया जाए और डंपरों पर नियंत्रण के लिए नियमित जांच व्यवस्था लागू की जाए।