नीमकाथाना: संतरा मेमोरियल पब्लिक स्कूल (SMP) में आज एक गरिमामय छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसमें विद्यालय के छात्र, शिक्षकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
माला और साफा पहनाकर किया गया स्वागत
कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। जिनमें साहिल, काजल मीणा, निखिल, आदित्य गैनन, लक्की बोराण, लक्की मंगावा, अमन खरबास और जितेन्द्र लांबा शामिल रहे।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बढ़ाया कार्यक्रम का गौरव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरसहाय बुडानिया रहे, जिन्होंने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही मंच पर आनंद कुमार लांबा, अनीता जाखड़ एवं रामकला देवी की उपस्थिति ने समारोह को विशेष गरिमा प्रदान की।
विद्यालय निदेशक श्री जगदीश भास्कर ने अपने संबोधन में स्कूल की शैक्षिक उपलब्धियों को रेखांकित किया और बताया कि SMP स्कूल हमेशा से गुणवत्ता शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव, प्रेरणादायक बना माहौल
सम्मानित छात्रों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि उन्होंने कैसे अनुशासित जीवनशैली व नियमित पढ़ाई के माध्यम से यह मुकाम हासिल किया। छात्रा काजल मीणा ने कहा कि उन्होंने अपनी दादी श्रवण देवी से डॉक्टर बनने का संकल्प लिया है और आने वाले वर्षों में अपनी पढ़ाई को और अधिक गंभीरता से लेंगी।
अभिभावकों ने दी शिक्षा के महत्व पर सीख
विशिष्ट अतिथि और अभिभावक आनंद कुमार लांबा ने बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उच्च माध्यमिक स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की अपेक्षा जताई। उन्होंने शिक्षा को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार बताया और कहा कि आज का समर्पण ही कल की सफलता है।
विद्यालय परिसर में गूंजे तालियों और प्रेरणा के स्वर
कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर तालियों से गूंज उठा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इस आयोजन को यादगार और प्रेरणादायक बताया। समापन पर सभी ने मिलकर विद्यालय और छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।