नीमकाथाना (सीकर)। समीपवर्ती ग्राम कैरवाली स्थित एसएमपी स्कूल में शनिवार को वार्षिकोत्सव 'जाकयो 6.0 (2025)' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस उत्सव में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. आर. के. भास्कर, प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर और चेयरमैन जे.पी. भास्कर द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य, लोक नृत्य और नाट्य रूपांतरण जैसी विभिन्न प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
'जाकयो 6.0' के मंच पर विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और सामाजिक मूल्यों का संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों की मासूम अदाओं और आत्मविश्वास ने दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रतिभा देखकर गर्व महसूस किया और विद्यालय प्रशासन की सराहना की।
कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न वर्गों में श्रेष्ठ अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान मंच पर जब बच्चों को उनके अभिभावकों के साथ बुलाया गया, तो यह दृश्य अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक रहा।
इस अवसर पर निदेशक डॉ. आर. के. भास्कर ने विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एसएमपी स्कूल केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, सांस्कृतिक चेतना और समग्र विकास पर बल देता है। प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने बच्चों की मेहनत और शिक्षकों की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय का उद्देश्य प्रत्येक विद्यार्थी को एक योग्य नागरिक बनाना है।
कार्यक्रम का संचालन अत्यंत प्रभावशाली रहा। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था। अंत में चेयरमैन जे.पी. भास्कर ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
एसएमपी स्कूल का यह वार्षिकोत्सव न केवल एक सांस्कृतिक आयोजन रहा, बल्कि विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, अभिभावकों की भागीदारी और शिक्षक-प्रशासन के सामूहिक प्रयासों का प्रतीक बन गया।