नीमकाथाना: इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारी पर हुई फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस और डीएसटी टीम ने थाना अधिकारी भंवर कुमावत के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया जबकि एक नाबालिक को निरुद्ध किया। कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया कि नीमकाथाना इलाके के 2 सितंबर को औद्योगिक क्षेत्र में देर रात बाईक पर सवार तीन बदमाशो ने लूट के इरादे से दुकान में घुसे और किराना व्यापारी गोर्वधन सिंह से रूपये मांगने लगे रूपये नही देने पर व्यापारी से मारपीट की ओर गोली मारी दी बीच बचाव करने आई व्यापारी की बहन पर भी देशी कट्टे की बिट से सर में मार कर वहा से फरार हो गए।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गंभीर हालत होने पर दोनों को जयपुर के लिए रेफर किया गया। मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई और कोतवाली पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से कार्यवाही करते हुए पाटन निवासी प्रदीप योगी और एक नाबालिक को निरुद्ध किया।
पूछताछ में सामने आया कि प्रदीप और उसके साथियों ने हरिद्वार के रहने वाले नाबालिक के बीच इंस्टाग्राम पर जानकारी हुई उसके बाद बदमाशों ने नाबालिक से हथियार मंगवाए और वारदात को अंजाम दिया। वहीं आज आरोपी को न्यायालय में पेश करते समय आरोपी लड़खड़ाने लगा और कोर्ट परिसर में आरोपी को देखने के लिए भीड़ देखने को मिली। घटना में फरार चल रहे बाकी बदमाशों के भी पुलिस टीम द्वारा तलाश जारी की जा रही है।