नीमकाथाना: नवगठित जिले में जिला स्तरीय 67 वीं प्रतियोगिताओं का समापन हुआ। जिला बनने के बाद यह खेल प्रतियोगिताओं का पहला आयोजन था जिसमें खेल प्रतियोगिताएं इण्डियन, रिकवर और कंपाउंड कैटेगरी में खेली गई।
प्रधानाध्यापिका अनीता भास्कर ने बताया कि नीमकाथाना जिले की एस एम पी स्कूल कैरवाली में जिला स्तरीय 17/19 वर्षीय छात्र छात्रा तीरंदाज़ी खेल कूद प्रतियोगिता का आयोज किया गया गया था, जिसमें स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। सभी ने ही अपने अपने वर्ग में मेडल प्राप्त किए है। लक्की मंगावा ने अंडर 19 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया तो अनुज कृष्णिया ने अंडर 17 में गोल्ड मेडल वहीं तन्मय सिंघल ने अंडर 17 में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इसी के साथ मानपुरा में खेले गए अंडर 14 वॉलीबॉल के मैच में एस एम पी स्कूल कैरवाली की वॉलीबाल टीम ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल की तीसरी टीम बैटमिन्टन में खेलते हुए अंडर 14 केटेगरी में अनूप बुडानिया ने भी सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
सभी को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की
स्कूल के अब तक शानदार प्रदर्शन के लिए सभी खिलाड़ियों, प्रतियोगियों और उनके प्रशिक्षक सचिन सैनी, विनोद सैनी, पंकज और शिवानी मैडम तथा टीम प्रभारियों नरेंद्र स्वामी, बर्जेश चाहर को स्कूल प्रबंधक टीम ने हार्दिक बधाई देते हुए इस सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।