नीमकाथाना। कमला मोदी कॉलेज में एसएफआई इकाई कमेटी ने विद्यार्थियों की समस्याओं लेकर प्राचार्य को को ज्ञापन सौंपा।
इकाई अध्यक्ष किरण सैनी ने बताया कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमेट्रिक सिस्टम लागू किया जाए। जिससे विद्यार्थियों की उपस्थिति का सही से मूल्यांकन हो सके। कॉलेज आयुक्तालय के आदेश अनुसार महाविद्यालय विकास समिति से महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष व शारीरिक प्रशिक्षक अनुदेशक लगाने चाहिए थे जो अभी तक नहीं लगे।
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में पुस्तकालय अध्यक्ष व शारीरिक शिक्षक लगने से महाविद्यालय का शिक्षा के स्तर में और खेल के क्षेत्र में विकास होगा।
इकाई महासचिव निशा वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में पुस्तकालय का संचालन सुचारू रूप से करवाया जाए विद्यार्थियों को पुस्तक उपलब्ध करवाए जाएं।
ये रहे मौजूद
मौजूद रहे इकाई अध्यक्ष किरण सैनी महासचिव निशा वर्मा, इकाई उपाध्यक्ष नीलम लाम्बा,तीजा जिलोवा संयुक्त सचिव सोनिया जाट, मोनू वर्मा, मोहित यादव, मोनिका सोनल जिलोवा ,सीमा जिलोवा,बबीता सैनी, लक्ष्मी गोठवाल ,मोनिका सैनी, मुस्कान मीना ,सपना धोलीवाल ,ममता, कशिश, सरोज गुर्जर , अंकिता ,वंदना वर्मा, मोनिका सैनी, पार्वती मेहरा ,अनु वर्मा ,सोनू चाजरा, पूजा स्वामी, खुशी निर्बाण, वर्षा सिसोदिया ,अनु यादव, पलक वर्मा, तनु स्वामी, रितु स्वामी, सानिया बानो , आईसा ,मनीषा सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।