नीमकाथाना: निर्माणाधीन नीमकाथाना से थोई वाया भूदोली की सड़क में घटिया सामग्री लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क नीमकाथाना से थोई वाया भूदौली एमडीआर-141 27 किमी तक का कार्य किया जा रहा हैं। जिसमें ठेकेदार ने सड़क में डामर घटिया क्वाल्टी की काम में ली गई है। बरसात शुरू होते ही सड़क उखड़ने लग गई। जगह-जगह गड्डे हो गई। सी.सी सड़क निर्माण व पुलिया निर्माण कार्य अपूर्ण हैं।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के निर्धारित माप दण्ड में कार्य नहीं किया गया है। उक्त सड़क का निर्माण पूरा 30 जून 2023 तक होना था लेकिन अभी तक 30 से 50 प्रतिशत कार्य अधूरा है। सड़क के दोनों तरफ ग्रेवल रोड की जगह खदानों से निकलने वाली डस्ट को काम में लिया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की हैं कि तत्काल प्रभाव से ठेकेदार द्वारा डाली गई डामर की जांच की जाएं। वहीं दोनों तरफ ग्रेवल रोड पर खदानों से निकलने वाली डस्ट को रूकवाया जाएं।
इनका कहना हैं
सड़क के दोनों तरफ ग्रेवल रोड पर खदानों से निकलने वाली डस्ट डाली जा रही हैं तो ठेकेदार को उठाने के लिए बोला जाकर जांच करवाई जायेगी। समय पर सड़क का निर्माण खंभों की शिफ्टिंग के कारण नहीं हो पाया था। इसलिए समय लग गया।
खेताराम चौधरी
सहायक अभियन्ता
पीडब्ल्यूडी, नीमकाथाना।