नीमकाथाना रेल सेवा विस्तार संघर्ष समिति की बैठक शाहपुरा रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में आज रेल सेवाओं में विस्तार एवं अंडरपास को सुव्यवस्थित चालू करवाने की मांग पर चर्चा की गई। नीम का थाना क्षेत्र में रेल यातायात व्यवस्था में बढ़ोतरी करवाने की मांग को लेकर आज बैठक का आयोजन डाक्टर जवाहर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमें दिल्ली से जयपुर वाया नारनौल, नीम का थाना, रींगस ,चोमू होते हुए नई ट्रेन चलाने की मांग की गई। बैठक के दौरान अंडरपास को सुव्यवस्थित करवाने पर भी चर्चा की गई। अन्डर पास की समस्या का समाधान ना करने पर जन प्रतिनिधियो व प्रशासन के प्रति रोष प्रकट किया गया।
इसके साथ ही रेल्वे विस्तार व संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया, जिसमें संरक्षक डॉ जवाहर सिंह चौधरी, अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव, उपाध्यक्ष पूरणमल चबरवाल, रामजीलाल मिठारवाल, बीएल ढबास, ताराचंद मिठारवाल हरफूल जी दिवाच पूर्व सरपंच हीरानगर, महामंत्री राकेश शर्मा (PNB) सहसचिव संदीप संतोष कुमार जांगिड़, अग्रवाल, मणि शंकर शर्मा प्रचार मंत्री रावत सिंह राणा, सुशील शास्त्री एवं रजनीश शर्मा को नियुक्त किया गया।
कमेटी जल्द ही रेलवे प्रशासन को ज्ञापन देकर नई ट्रेन चलाने व अडर पास के लिये सम्बधित विभागो व जन प्रतिनिधियो से सुव्यवस्थित करवाने की मांग करेगी।