नीमकाथाना: उपखण्ड क्षेत्र नीमकाथाना मे रॉयल्टी ठेकेदार मै. गैलेक्सी माईनिंग एण्ड रॉयलरीज प्रा.लि, जयपुर अनाधिकृत रूप से फिनिश गुडस पर स्वीकृत दर से अधिक राशि की वसूली की जा रही है। जिसको लेकर नीमकाथाना माईनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि निर्धारित शुल्क से ज्यादा शुल्क नहीं दिया जाएगा। समस्त लोगों ने उपखंड अधिकारी राजवीर यादव को ज्ञापन भी सौंपा।
समिति अध्यक्ष सुंदरमल सैनी ने बताया कि की बैठक में निर्णय लिया गया है कि माईन्स एण्ड केशर मालिको फिनिश गुड्स पर सरकार द्वारा स्वीकृत दर से ज्यादा राशि का भुगतान नहीं किया जायेगा। साथ ही खनिज पर रॉयल्टी यदि सरकार द्वारा स्वीकृत दर से वसूली की जाती है तो क्रेशर और खान मालिकों को कोई आपसी नहीं है।
ज्ञापन में उपखंड अधिकारी से मांग की हैं कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित राशि से अतिरिक्त राशि वसूली जा रही हैं जिसको तत्काल प्रभाव से रुकवाकर पाबंद किया जाएं।
इस दौरान उपाध्यक्ष महेंद्र गोयल, प्रमोद बाजोर, महावीर प्रसाद, बंटी, मोहन सिंह, शंकरलाल सैनी, जेपी लोढ़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।