नीमकाथाना: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में कैरवाली में स्थित एसएमपी स्कूल के बच्चों ने शानदार परिणाम देकर नीमकाथाना जिले में अपने विद्यालय, माता पिता, और गांव का नाम रौशन किया।
प्रधानाअध्यापिका अनीता भास्कर ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से ऊपर रहे। जिनमें से 3 विद्यार्थी तो ऐसे भी है जिन्होंने गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 33 बच्चों में से 32 बच्चे प्रथम श्रेणी, एक सेकंड श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
होनहार छात्रा अपेक्षा जाखड़ ने 93.67, अंशु कुमारी 92.33, लोकेश कुमार 91.83, लक्की जाखड़ 90.50, रौनक भास्कर 90.33, दीपक 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस के साथ ही 33 में से 20 बच्चे 80 प्रतिशत से ऊपर रहे जो कि गुणवत्ता की दृष्टि से जिले में सबसे ज्यादा है। कुल बच्चों में से 66 प्रतिशत बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए।
उत्कृष्ठ परिणाम रहने पर स्कूल प्रबंधन के साथ स्टाफ, विद्यार्थियों व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को मिठाई खिला बधाई दी। स्कूल प्रधानाअध्यापिका व अन्य अध्यापकों ने सफलता का श्रेय अभिभावकों और विद्यार्थियों को दिया।