नीमकाथाना। परिवार होली के त्यौहार की तैयारियों में जुटा था, इंतजार कर रहे थे कि परिवार के सदस्य आने पर होली दहन में चलेंगे! इस खुशी के पल का बैसब्री से इंतज़ार करते करते अचानक दुखद समाचार कानों में पड़ा, तो परिजनों की पैरों तले जमीं खिसक सी गई। मामला टोड़ा के पास का है। जिसमें तेज रफ़्तार डंपर ने बाईक सवार दंपती को टक्कर मार दी। जिसमें दशरथ सिंह गंभीर घायल हो गया वहीं पत्नी कंचन कंवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सदर पुलिस और टोडा पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। घायल को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दशरथ सिंह ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
दोनों शवों का हुआ पोस्टमार्टम
जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम को हुए हादसे में दंपती की मौत हो गई थी। आज मंगलवार सुबह पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
7 माह की गर्भवती थी मृतका
परिजनों ने बताया कि मृतक कंचन कंवर सात माह की गर्भवती थी। वह अपने पति के साथ सुबह 11 बजे नीमकाथाना अस्पताल दिखाने के लिए गई थी। इसके बाद शाम 6 बजे ये हादसा हो गया। घर में खुशियां कुछ महीने बाद आनी वाली ही थी, लेकिन उससे पहले पूरे परिवार में मातम छा गया।
रविवार को अपने पिता की बरसी मनाकर आई थी ससुराल
मृतक कंचन कंवर डीडवाना के पास पीहर में अपने पिता की बरसी मना कर घर आई थी। परिजनों ने बताया कि पिता की मौत से वह सदमे में थी। लेकिन घर आते ही भगवान ने परिवार के सारे सुख छीन लिए। सोमवार को हादसे में पति पत्नी की भी मौत हो गई।