नीमकाथाना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 24 फरवरी को नीमकाथाना में आयोजित जिला सम्मेलन का प्रचार प्रसार शुरू हो गया है। सम्मेलन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में पूरे जिले भर के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। शहीद वीरांगना कविता सामोता ने भी विचार रखें। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में एबीवीपी की रीति नीति की जानकारी दी जाएगी ऐसे में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को अवश्य शामिल होना चाहिए। आयोजन को लेकर पदाधिकारियों के आपस में चर्चा भी की और जिम्मेदारियों को बांटा गया। इस मौके पर नगर मंत्री सीताराम गुर्जर, सोनू वैष्णव, प्रिंस शर्मा, राज बन्ना, अमन गर्ग, मोहित यादव, विस्तारक मोनू स्वामी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एबीवीपी का जिला सम्मेलन 24 फरवरी को, पोस्टर का विमोचन किया
February 20, 2023
0