नीमकाथाना। ग्राम कैरवाली में एसएमपी स्कूल में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां शूटिंग रेंज का भी उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीवाईएसपी संदीप चौधरी, विशिष्ट अतिथि आरएएस कल्पेश चौधरी, विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जैफ, रवि गुप्ता, कुल्डाराम, अश्वनी कृष्णिया, निशा, सत्यनारायण लाम्बा, मुकेश जाखड़, प्रहलाद बुडानिया, देवेंद्र मेहड़ा, कृष्ण कुमार खटाना रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन जगदीश भास्कर एवं अतिथियों ने माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके हुई।
कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान बच्चो ने समाज को सन्देश को लेकर कई नाटको का भी मंचन किया। जिन्होंने मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया।
कार्यक्रम में 10 वीं क्लास में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं को 11 हजार की राशि सम्मान स्वरूप दी गई। साथ ही स्पोर्टस में शूटिंग और थ्रो बॉल में राज्य स्तर के छात्रों को भी 11 -11 हज़ार की राशि दी गई। इसके साथ बोर्ड क्लास में अच्छा रिजल्ट देने वाले अध्यापको को 11 हजार और नवोदय में चयन देने वाले अध्यापकों को 51 सौ रुपए एवं संस्था की स्थापना से अब तक कार्य करने वाले अध्यापको को भी 51 सौ रुपए दे कर सम्मानित किया गया।
वही कार्यक्रम में सुरक्षा और बचाव का सन्देश देने हेतु मोंटू इंडेन गैस एजेंसी द्वारा आमजन को आपातकाल में सुरक्षा एवं बचाव सम्बन्धी जानकारी साझा की गई।
कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार द्वारा माला व साफा पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। वहीं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बच्ची ने किया।