नीमकाथाना। सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम द्वारा विशेष शिविर के छठवें दिन शिविर स्थल पूंछला वाली ढाणी में कार्यक्रम प्रभारी डॉ अवधेश शर्मा अनिल के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष रैली का आयोजन किया गया। रैली शिव मंदिर प्रांगण से शुरू होकर औद्योगिक क्षेत्र नीमकाथाना रोड़ तक निकाली गई ।जिसमें छात्रों ने बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वाले यात्रियों से हेलमेट पहनने का आग्रह किया और यातायात के नियमों से ही वाहन चलाने की सीख दी। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी पूछला वाली में सफाई अभियान चलाकर, जिसमें छत पर जमे कचरे एवं पानी की टंकी की साफ सफाई की गई। इस संदेश पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू तंवर एवं स्टॉफ ने स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत यात्रियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा सराहनीय पहल रही।
राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम के द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान रैली निकालकर दिया जागरूकता संदेश
February 20, 2023
0