कन्हैया मित्तल देंगे भजनों की प्रस्तुति
बता दें कि आगामी 6 जनवरी को श्याम मंदिर प्रांगण में प्रसिद्ध श्याम गायक कन्हैया मित्तल अपने सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम भक्तों का मन मोहेंगे। वहीं इसके साथ सोनीपत से भगवान दीक्षित, जयपुर से नेहा - निहारिका, विजय वशिष्ठ, साक्षी अग्रवाल व सीकर से विजेंद्र भार्गव भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
आमजन से की अपील
इस दौरान मंडल से मनीष अग्रवाल, राजेश मारुति, मोनू ट्रांसपोर्ट, नवीन बंशियां सहित महेंद्र गोयल, रावत सिंह राणा, अशोक जोगी, जितेंद्र योगी, सोनू योगी आदि ने ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की। वहीं शाम को रामलीला मैदान चौराहे पर संकीर्तन महोत्सव के स्टिकर टू व्हीलर विमोचन करने के लिए 2 बजे शुरू किया जायेगा।