पाटन राजकीय महाविद्यालय में फ्लैगशिप कार्यक्रम आयोजित: विभिन्न प्रतियोगिता हुई, प्रतिभागियों का सम्मान किया

Jkpublisher
0
नीमकाथाना। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के दिशा निर्देशानुसार राजकीय महाविद्यालय पाटन में फ्लैगशिप कार्यक्रम 2022 का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन लाल मीणा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अमर सिंह मीणा के सानिध्य में फ्लैगशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । फ्लैगशिप कार्यक्रम के मुख्य प्रभारी प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा समय-समय पर संचालित की गई विभिन्न प्रकार की सामाजिक आर्थिक शैक्षिक औद्योगिक इत्यादि योजनाओं के सफलतापूर्वक संचालन के उपरांत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उक्त योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान कर योजनाओं की उपलब्धियां गिनाई। मुख्य प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध , निरोगी राजस्थान अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना शुरू की गई तो अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों का संचालन किया गया। अनाथ बच्चों को संबल प्रदान करने के लिए पालनहार योजना तो वही बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा संबल योजना शुरू की गई।नारी को सशक्त बनाने के लिए राजस्थान जन आधार योजना तथा किसान को सशक्त बनाने के लिए मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना एवं राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना लागू की गई । उच्च शिक्षा में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत की गई। गरीब एवं असहाय परिवार की कन्या के विवाह में सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आरंभ की गई। मुख्य प्रभारी ने बताया कि दिनांक 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक प्रति दिवस आकाशि के निर्देशानुसार दो चरणों में प्रश्नोत्तरी मौखिक एवं लिखित आशु भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन नवनियुक्त प्रोफेसर किरण यादव एवं प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने पूर्ण अनुशासन के साथ करवाया। फ्लैगशिप कार्यक्रम में अलग-अलग प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह वितरित किए गए।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मौखिक में प्रथम नचिता गुर्जर द्वितीय राहुल योगी एवं पूजा अहलावत तथा तृतीय निशा रही। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता लिखित में प्रथम प्रिया यादव द्वितीय राहुल योगी तथा तृतीय गीतांजलि रही। आशु भाषण प्रतियोगिता समय सीमा एक मिनट में प्रथम मासूम बानो द्वितीय परिता तथा तृतीय खामोश सैनी रही। आशु भाषण प्रतियोगिता समय सीमा दो मिनट में पूजा कुमारी सैनी प्रथम मासूम बानो द्वितीय तथा परिता तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता दो शब्द सीमा में प्रिया यादव प्रथम खामोश सैनी द्वितीय तथा आशा कुमारी तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता पांच सौ शब्द सीमा में प्रथम प्रिया यादव द्वितीय गीतांजलि एवं अजीत कुमावत तथा तृतीय स्थान पर आशा कुमारी एवं संदीप गुर्जर रहे। विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करने हेतु वीर बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्रोफेसर किरण यादव ने माता गुजरी एवं साहिबजादा जोरावर सिंह तथा साहिबजादा फतेह सिंह की वीरगाथा सुनाई। प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा सहयोगी डॉ ओमपाल कालावत द्वारा किया गया।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !