नीमकाथाना: सिरोही में अल्ट्राटेक नाथ द्वारा सीमेंट वर्कर्स लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार को मजदूर यूनियन सीटू ने दिपावली बोनस बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार किया।सीटू यूनियन मजदूर सुबह फैक्ट्री के बाहर सड़क पर बैठ नारेबाजी कर विरोध किया। सीटू अध्यक्ष तेजाराम गुर्जर ने बताया कि दीपावली बोनस राशि 20,000 प्रत्येक वर्कर को दिया जाए, प्रत्येक वर्ष बोनस का 20 प्रतिशत बढ़ाया जाए व मजदूर यूनियन ने मांग रखी।
अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट वर्कर्स यूनियन सीटू सिरोही नीमकाथाना सीकर को मान्यता दी जाए। इन्ह मांगो को लेकर सभी मजदूर धरने पर बैठे रहे हैं। प्रबंधक को मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सीटू यूनियन के मजदूरों ने बताया कि जो बोनस पहले मिल रहा था उसमें कटौती करके मजदूरों को दिया जा रहा है। लिस्ट में ओरिजिनल पीएफ में अमाउंट ज्यादा है फिर भी मजदूरों को कम पैसा मिलता हैं। अगर मांगे नही मांगी गई तो फैक्ट्री के बाहर धरना दिया जाएगा।