नीमकाथाना: आर्मी की तरफ से नीमकाथाना के आशीष गोदारा ने गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल रोइंग खेल 2022 में हिस्सा लिया। साबरमती नदी में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। पूर्व में भी अन्य खेलों में मेडल जीत चुके हैं। इनके पिता कैलाश चंद भी आर्मी में सब मेजर हैं।गोदारा मूलतः नजदीकी ग्राम दयाल का नागंल के निवासी हैं। गोदारा ने बताया कि खेल में पेसिंग, केंटीन, रोइंग, बैडमिंटन सहित कई प्रकार के नेशनल गेम आयोजित हुए हैं। आशीष पुणे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह खेल प्रतियोगिता 26 सितंबर से शुरू हुई थी। गोदारा ने 6 अक्टूबर को गोल्ड मेडल जीता हैं।
ग्रामीण जसविंदर चौधरी ने बताया कि गोदारा ने क्षेत्र का नाम रौशन किया हैं। नीमकाथाना आने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा व सम्मान किया जाएगा।