बाबा विष्णु दास महाराज का मेला भरा, भजन संध्या का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

Jkpublisher
0
 

नीमकाथाना(अशोक स्वामी) निकटवर्ती ग्राम भूदोली में  हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा विष्णु दास महाराज का मेला बड़ी ही उमंग एवं धूमधाम के साथ भरा गया।
मंदिर में कतार लगाकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। मेले में चाट पकौड़ी, मनिहारी, बच्चों के खिलौने, झूले, आईसक्रीम, बर्तन, कपड़े आदि की दुकानों सजी। 
बाबा के जयकारों के साथ जुलूस के रूप में बाबा की धजा लेकर मंदिर पहुंचे। वहां पर उन्होंने विधि विधान के साथ धजा चढ़ाई।प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा की देख रेख में बॉलीवाल प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। दौड़ प्रतियोगिता भी हुई। कुश्ती दंगल में करीब 100 पहलवानों ने हिस्सा लिया। खेल प्रेमियों को एक से एक मुकाबले देखने को मिले। कई मुकाबले इतने रोमांचक हुए कि आखिरी क्षणों में फैसला हुआ, जबकि अंतिम कुश्ती का मुकाबले बराबरी का रहा। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ली।
मेले में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था को लेकर जाप्ता मौजूद रहा। वहीं मेला कमेटी  की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए। मेले सहरानीय कार्य करने वालों को मेला कमेटी द्वारा ऋषि मसाला उधोग, शेखावाटी एम्प्लॉयमेंट एजेंसी द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए। मेला कमेटी अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला बड़ी धूमधाम से भरा ओर में सभी कार्यकर्ता को धन्यवाद देता हूं।  इस दौरान सरपंच दिनेश जांगिड़, रतन मिश्रा, रामसिंह मीणा, हरफूल मीणा,जगमाल मीणा, दीपक शर्मा,प्रमोद सोनी अशोक ढोकनिया,गिरवर सिंह, महिपाल कुमावत, एडवोकेट राकेश मीणा,धर्मवीर मीणा,रमेश यादव, महावीर सेन,रामसिंह ख़ोरा,मुकेश सैनी, सुरेश शर्मा, ग्राम रक्षक महेश मीणा,प्रकाश पहलवान,राजू मीणा,मेनपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !