नीमकाथाना: कुम्हार समाज के लोगों ने अजीतगढ़ थाना इंचार्ज सुनील जांगिड़ व पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि 21 अगस्त को ग्राम मानगढ़ थाना अजीतगढ़ हंसा देवी पत्नी सुभाष प्रजापत के परिवार पर जानलेवा हमला तथा हंसा देवी की बच्ची से छेड़छाड़ की गई, जिसमें निष्पक्ष जांच हो।
वहीं पीड़ित परिवार को मुकदमा संख्या 0281/2022 में न्याय नहीं मिलने के कारण अजीतगढ़ थाने पर 7 सितम्बर को धरना शुरू किया था। तीसरे दिन पीड़ित परिवार व कुम्हार समाज का प्रतिनिधि मंडल अजीतगढ़ थानाधिकारी सुनील जांगिड़ को ज्ञापन देने जा रहे थे तो थानाधिकारी ने षड्यंत्र रचके पीड़ित परिवार की महिलाओं व समाज के प्रतिनिधि मंडल पर पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर लाठी चार्ज व घसीटकर थाने में ले जाकर बर्बरता से मारपीट करने वाले थानाधिकारी व पुलिस स्टाफ को निलंबित करके कानूनी कार्यवाही की जाए।
अजीतगढ़ थानाधिकारी सहित दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अजीतगढ़ थाना से हटाया जाए। 9 सितंबर को अजीतगढ़ थानाधिकारी व दोषी पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई बर्बरता की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए।
उपरोक्त मांगों को समय रहते हुए तुरंत पूरा किया जाए। अन्यथा अजीतगढ़ संघर्ष समिति के आव्हान पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद कुमावत, सावरमल, रामकिशोर सहित कई लोग मौजूद रहे।