नीमकाथाना: शहर में लम्पी रोग से ग्रसित सांड व गाय खुलेआम घूम रहे हैं जिनका समय पर इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है। जिम्मेदार प्रशासन की शिथिलता के कारण रोग से ग्रसित गाय व सांड बुरी तरह जख्मी हालत में हैं
समय पर इलाज ना होने के अभाव में अन्य जानवरों में भी इस बीमारी के फेलने का अंदेशा है। नीमकाथाना के हालात ये है कि आम आदमी प्रशासन को तो सूचित कर देता है किन्तु इनके पास जाने या इनको पकड़ने से घबरा रहे हैं।
नीमकाथाना प्रशासन को भी चाहिए कि इन रोग ग्रस्त पशुओं को पकड़ने के लिये एक टीम का गठन करे जो इन्हें पकड़कर सुरक्षित जगह पर इनका ईलाज करवा पाये।
राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश नेहरा व कार्यकर्ता मदन कुमार वर्मा ने बताया कि एसडीएम बृजेश गुप्ता व नगरपालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा से इस संबंध में बात हुई है, जिस पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन प्रशासन ने दिया है।