नीमकाथाना(अशोक स्वामी) भूदोली के नजदीक ग्राम खोरा में भैरूजी महाराज का विशाल जागरण एवं भण्डारा का आयोजन 1 सितंबर गुरुवार को होगा। 2 सितंबर शुक्रवार को प्रसादी वितरण व कुश्ती दंगल होगा।
आयोजन समिति के रामसिंह ने बताया कि 1 सितंबर गुरुवार को रात्रि को बाबा का जागरण में गायक महासी कलाकार जयराम ठेकला, प्रहलाद भड़ाना एण्ड पार्टी बाबा के भजन करेंगे। वहीं 2 सितंबर शुक्रवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे। जागरण व भंडारे से पहले मंदिर परिसर में विचार विमर्श किया गया। इस दौरान
पूर्व सरपंच प्रमोद वर्मा, नानग राम गुर्जर, सेतान राम योगी, ग्यारसीलाल, रामसिंह, पूर्ण सिंह, दौलत सिंह, मनोज,नरेंद्र, प्रेम, संजय, सुनील, रामकुंवार, राकेश, सचिन, नोरंग, राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहें।