नीमकाथाना: राजकीय कपिल जिला अस्पताल में सोमवार को अज्ञात चोर एक युवक की बाइक चुरा ले गए। बाइक चोरों ने अब सरकारी अस्पताल को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक भीष्मनारायण पुत्र देवकरण निवासी नीमकाथाना जिला अस्पताल में अपने किसी साथी से मिलने आया था। उसने जिला अस्पताल में अपनी बाइक खड़ी कर दी। लेकिन जब घर आने के लिए वह बाइक के स्थान पर पहुंचा तो उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। इसके बाद भीष्मनारायण ने मोटरसाइकिल के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कहीं से कोई जानकारी बाइक की नहीं मिली।
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हालांकि, बाइक का कुछ पता नहीं चल सका।