नीमकाथाना: क्षेत्र में शहीद होशियार सिंह सामोता वेलफेयर समिति अध्यक्ष समाजसेवी वीरांगना कविता सामोता की तरफ से ग्रामीण और नगर पालिका क्षेत्र में निशुल्क पीने के पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे हैं।
इन दिनों नीमकाथाना में पीने की पानी की समस्या से काफी लोगों को सामना करना पड़ रहा हैं समस्या को देखते हुए संस्था द्वारा जहां पानी की कमी है वहां पानी के निशुल्क टैंकर भिजवाए जा रहे हैं। जिसमें नजदीक ग्राम गावड़ी में व नगरपालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 17 में पानी के टैंकर भिजवाए गए।
वार्ड में पानी की अत्यधिक कमी से लोग काफी दिक्कत का सामना कर रहे थे। जब संस्था की तरफ से टैंकर पहुंचा तो पानी भरने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। जिससे आम लोगों को पीने के पानी की समस्या से थोड़ी राहत मिली है। कोरोना काल में भी मुश्किल घड़ी में कविता सामोता लोगों की मदद के लिए आगे आई थी।