नीमकाथाना में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान कृपाल मंगावा पुत्र छोटूराम मंगावा उम्र 40 निवासी गोडावास के रूप में हुई है। मिली जानकारी मुताबिक युवक जीप स्टैंड के पास से कॉरिडोर पार कर अपने गांव गोडावास की तरफ जाने के लिए प्लेटफार्म पार कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक का शव क्षत-विक्षत हो गया। मृतक की पहचान ग्रामीणों ने की। घटना की सूचना मिलने पर कॉरिडोर ट्रैक पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।