नीमकाथाना: खेतड़ी मोड़ स्थित घर में घुसकर मारपीट करने व महिला के साथ अभद्रता सहित जाति सूचक शब्दों को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज हुआ हैं। दर्ज मामले में पीड़ित कृष्ण कुमार व सुभाष मीणा ने बताया कि दोपहर 2 बजे के लगभग घर पर पत्नी सुमन अपने दुधमुंह बच्चे साथ अपने कमरे में सो रही गई। इतने में गोकुल दिवाच, मनोज चौधरी, संजय, विकास, विक्की, डब्बू, बच्चू, पुरण, दशरथ, विकी एवं 10-12 अन्य वाहनों में सवार जो हाथों में हथियार लेकर घर में घुस गये।
सुमन के साथ अश्लील हरकत करते हुए मारपिटाई की। मकानों में घुसकर तोडफोड करने लग गये। विक्की लाठर, गोकुल, मनोज व संजय ने महिला के साथ गलत काम करने की नियत से अश्लील हरकत करने लगे। महिला द्वारा बढ़ी मुश्किल से पिछे के गेट पर मुश्किल से भागी।
अंकल कृष्ण दुकान में बैठे थे वहां भी आकर तोडफोड करने लगे जान बचाकर अन्दर भागे पिछे से ये लोग दुकान में तोड़फोड़ करने लगे और सामान को तोड़ दिया। वापस जाते समय जाति सूचक शब्द बोलकर भाग गए। इस दौरान मकान में घुस कर ताला तोड़कर सोने का हार व अलमारी में रखे 32000 रुपये भी निकाल कर अपने साथ ले गये।
इन सब घटना क्रम के दौरान कॉलोनी के लोग जब अपने घर से निकल तब लोग अपनी गाड़ियों में बैठकर भाग गये। उनके जाने के बाद जब हम लोग अपने घर गये तो मेरे चाचा के कमरे में भी समान बिखरा हुआ मिला जिसमें मेरे चाचा की सोने की चैन व 1200रुपये भी ले गये। पुलिस ने एससी एसटी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
अवैध शराब बेचने की शिकायत पर धमकी देने का आरोप, थाने में करवाया था मामला दर्ज
वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्ष के मनोज लोचिब ने मामला दर्ज करवाया हैं। दर्ज मामले में बताया कि खेतडी मोड पर शराब का ठेका है। जिसका में पार्टनर हूं तथा शराब ठेका की देखभाल हेतु ठेके पर जाता आता रहता हू। ठेके के पडोस में सुभाष मीणा उर्फ अविनाश मीणा राजु उर्फ खाण्डया मीणा व जयप्रकाश मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा के घर है जो अवैध शराब बेचते है अवैध शराब का मुकदमा आबकारी पुलिस द्वारा दिनांक 6 मई को बना दिया था।
उसके बाद से ये लोग जान से मारने की धमकी देकर कह रहे है कि ये मुकदमा आपने सुचना देकर बनवाया है। हम आपके खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा करवायेंगे। समझाया कि मैने कोई सुचना नही दी है। जिसपर 8 मई को सुबह लगभग 8 बजे शराब की दुकान खेतडी मोड जा रहा था। अपने घर के सामने रोक कर तीनों युवकों ने मारपीट की। बड़ी मुश्किल से बचाव कर भाग कर शराब दुकान में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
इनका कहना हैं
खेतड़ी मोड़ पर घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ कर मारपीट व जाति सूचक शब्द बोलने व चोरी करने का मामला दर्ज हुआ हैं जिसकी जांच मेरे पास आई हैं। सम्पूर्ण मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
गिरधारीलाल शर्मा,
डीएसपी, नीमकाथाना।