नीमकाथाना। सिरोही स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में रविवार को कामगार दिवस मनाया गया था। वहां श्रमिकों ने झंडारोहण किया। उसके बाद काम पर चले जाने के बाद फैक्ट्री प्रशासन व पुलिस ने रोहण किए गए झंडे को उतार दिया। जिसके बाद श्रमिकों ने इसका विरोध किया। इस बीच श्रमिकों व पुलिस के बीच विरोध बढ़ गया। पुलिस प्रशासन ने मजदूरों पर हाथापाई, गाली गलोच, महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। जिसके विरोध में सोमवार को दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने सहित छ: सूत्रीय मांगपत्र को लेकर खेतड़ी मोड़ से एसडीएम ऑफिस तक पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली निकालकर कार्यालय का घेराव किया। अल्ट्राटेक सीटू अध्यक्ष तेजाराम गुर्जर व सचिव गोविंद सिंह ने बताया कि ज्ञापन में दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने, मजदूर दिवस पर पुलिस व फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मजदूरों के झंडे को उतारने व झंडे का अपमान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करने, सीमेंट फैक्ट्री में फैक्ट्री प्रबंधन व ठेकेदार की मिलीभगत कर श्रमिको को परेशान करते हैं। उसकी जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जावे, प्रदूषण से बढ़ रही सांस व बीमारियों की निशुल्क जांच किया जावे, थानाधिकारी के इसारे पर महिला श्रमिको के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की करके उनके कपड़े फाड़कर मारपीट की गई। उन सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जावे, मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराया जावे। दो दिनों में मांगो पर कार्यवाही नहीं होगी तो बड़ा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। इस दौरान नौजवान सभा के अध्यक्ष गोपाल सैनी, मजदूर यूनियन सीटू के नेता कॉमरेड ओमप्रकाश यादव, सीटू तहसील अध्यक्ष कॉमरेड रतन सिंघल, किसान सभा तहसील सचिव कॉमरेड रोशन लाल गुर्जर, टैंपो यूनियन सीटू सचिव विनयप्रकाश सैनी, खेत मजदूर यूनियन सीटू सचिव कॉमरेड ओमप्रकाश सैनी, एग्रो बायोटेक फैक्ट्री अजीतगढ़ के अध्यक्ष कॉमरेड राजेंद्र सैनी, फूलचंद सैनी, मदन लाल यादव, कृष्ण गुर्जर, महेंद्र सिंह तंवर, सह सचिव कमलेश जांगिड़, कोषाध्यक्ष राकेश यादव संघटन मंत्री उमेद सिंह शायर शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, जगदीश जाट, मुकेश जाट, सुशीला देवी, मंजू देवी, श्यामलाल कुमावत, शक्ति सिंह, ग्यारसी लाल , जवान सिंह, रमेश यादव, नेकीराम यादव सहित सभी मजदूर मौजूद रहे ।
अल्ट्राटेक श्रमिकों का आरोप पुलिस ने हाथापाई व महिलाओं से किया दुर्व्यवहार, यूनियन की दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग, ज्ञापन सौंपा
May 02, 2022
0