नीमकाथाना(अशोक स्वामी) बडौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा भूदोली के द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वित्तीय सहायता एंव डिजिटली चौपाल का आयोजन किया गया। विद्यालय में वित्तीय साक्षरता मोबाइल बैंकिंग,नेट बैंकिंग,एटीएम कार्ड रख रखाव से संबंधित जानकारी विधार्थियों को दी गई। शाखा प्रबंधक प्रेमलाल रसगनियां ने बताया कि ग्राहकों को साइबर धोखाधड़ी से बचाने के लिए यह चौपाल आयोजित की गई। साथ में सीवीसी, ओटीपी,खाता नंबर,पिन,पासवर्ड किसी से भी साझा न करने की हिदायत दी। वहीं खातेदार बजरंग सिंह निवासी झिराणा के मृत्यु उपरांत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतक के पुत्र अर्जुन सिंह को विद्यालय प्रधानाचार्य रोहिताश मीणा के द्वारा 2लाख क्लेम राशि का भुगतान किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधक प्रेमलाल रसगनियां, बैंक कर्मचारी महावीर प्रसाद टेलर, श्रवण त्विनवाल, कैलाश चंद यादव, हीरालाल मीणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
वित्तीय सहायता एंव डिजिटली चौपाल का आयोजन, ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख का क्लेम दिया
February 19, 2022
0