नीमकाथाना। आगवाडी गांव में दहेज परंपरा को समाप्त करते हुए नई नवेली बहु को लग्जरी कार भेंट की हैं। इस सराहनीय सकारात्मक पहल सेे समाज को एक अच्छा संदेश मिला। जानकारी अनुसार आगवाडी निवासी अर्जुनलाल चंदेलिया भारतीय सेना के भूतपूर्व ओनररी कप्तान हैं जिनके छोटे बेटे विकास की शादी 18 फरवरी को उपखंड के गांव कैरवाली के किसान ओमप्रकाश बुडानिया की बेटी निरमा के साथ हुई है। विकास आर्मी में पूंछ जम्मू कश्मीर में सेवा दे रहा है। वहीं दुल्हन निरमा क्षेत्र के नयाबास गांव में तृतीय श्रेणी अध्यापक है। अर्जुन चंदेलिया ने अपने बेटे विकास की शादी में दहेज नहीं लेकर समाज को अच्छा संदेश दिया। दहेज प्रथा के ठीक उलट चंदेलिया ने अपने बेटे की नई नवेली बहू निरमा को मुंह दिखाई में 14 लाख की वेन्यू कार गिफ्ट में दे दी। इस पहल के लिए अर्जुनलाल चंदेलिया के जवाई सिरोही सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने प्रेरित किया। इस दौरान अनिल फौजी, भोमाराम चंदेलिया, बुलकेश, विक्रम कस्वा, डाॅ योगेश, अनिल सहित परिवार जन व अनेक लोग उपस्थित रहे।
पहल! शादी में दहेज न लेकर ससुर ने बहू को गिफ्ट में दी लग्जरी कार, समाज को अच्छा संदेश दिया
February 19, 2022
0