नीमकाथाना: कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में पूर्व एपीपी किशनलाल के सूने मकान के ताले तोड़कर चोर एक लाख रुपए की नकदी और सोने चांदी के आभूषण ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार किशनलाल अपना इलाज करवाने के लिए जयपुर गए हुए थे। पीछे से चोरी की वारदात हो गई। पड़ोसियों ने चोरी की सूचना दी। चोरों ने पहले अंदर के गेट का ताला तोड़ा। उसके बाद कमरे का ताला तोड़ कमरे में रखी आलमारी से नकदी और सोने चांदी के आभूषण निकाल कर ले गए।
कमरे में समान बिखरा पड़ा था। चोरों ने चोरी करके ले लिए लोहे के बक्से को मकान से करीब 500 मीटर दूरी पर फेंक दिया। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार वारदात का मौका देखने पहुंचे।पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।