नीमकाथाना: राजस्थान पुलिस मुख्यालय पर कार्यरत उपखंड क्षेत्र के ग्राम पुरानाबास निवासी विक्रम सिंह बराला को पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस पर पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर द्वारा पुलिस विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुलिस मुख्यालय पर 11 कार्मियों को प्रशंसा पत्र (डीजीपी डिस्क) प्रदान किया गया था।
सीकर जिले से बराला एकमात्र कार्मिक है जिनको पुलिस विभाग में 13 वर्षों की सेवा के बाद सराहनीय कार्य करने पर महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा प्रशंसा पत्र (डीजीपी डिस्क) प्रदान किया गया है। बराला परिवार कोरोना महामारी में भी अपनी सेवाएं दी थी।