नीमकाथाना। इलाके के लाका के बूटिया नाला के पास अनियंत्रित होने के कारण चावल से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। गनीमत रहा कि बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार ट्रक कोटा से हरियाणा की ओर जा रहा था तभी बूटिया नाला के पास घुमाव में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया जिससे जिसमें करीब 1000 चावल के बैग भरे हुए थे। जिनमें से करीबन दो सौ बैग फटकर चावलों के दाने दाने बिखर गये। ड्राईवर विक्रम सिंह ने बताया कि घुमाव होने के कारण गाडी़ नियंत्रित नही हो पायी। ग्रामीणों ने विरोध करके बताया की घुमाव को सीधा किया जाये।
घुमाव में अनियंत्रित होकर चावलों से भरा ट्रक पलटा, बड़ा हादसा टला
January 04, 2022
0