नीमकथाना में 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सिनेशन की शुरुआत, छात्र बोले-टीका लगवाकर देंगे कोरोना को मात....

Jkpublisher
0
नीमकाथाना। वैक्सीनेशन की शुरुआत में कोरोना के टीके को लेकर जो डर नौजवानों और बुजुर्गों में था, उनकी एक झलक भी बच्चों में नहीं दिखी। जी हां... वैक्सीनेशन को लेकर नीमकाथाना क्षेत्र में 15 से 18 साल के बच्चों का उत्साह सब पर भारी रहा। मंगलवार को बच्चों के वैक्सीनेशन का पहला दिन था जहां उपखंड क्षेत्र नीमकाथाना में कुल 97 स्कूली बच्चों सहित अन्य के करीब 11804 बच्चों को वैक्सीन लगाई। इस दौरान स्कूली बच्चें उत्साह व उमंग के साथ वैक्सीन करवा रहे थे। 
खेतड़ी मोड़ बालिका विद्यालय की छात्रा आरती जिलाेवा ने टीका लगवाने के बाद अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से जंग जीतने के लिए सभी को वैक्सीनेशन करवाना चाहिए जिससे महामारी से लड़ा जा सके। 
वहीं छात्रा दिव्या टेलर ने भी कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया और प्रथम टीका लगवाने के बाद उत्साह और खुशी से अधिक से अधिक टीका लगवाने की अपील की।
वहीं वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला ने जायजा लिया। 
वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, ब्लॉक बीसीएमएचओ डॉ अशोक यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

विज्ञापन:   यदुवंशी मोटर्स, पाटन
विज्ञापन:   SMP SCHOOL   Kairwali

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !