नीमकाथाना। इलाके के पाटन बस स्टैंड पर देर रात एक ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत है कि बड़ा हादसा होने से टल गया। वहीं सूचना पर पाटन पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। क्रेन और जेसीबी की मदद से डंपर को मौके से हटवाया। जानकारी के अनुसार डंपर डाबला रोड से कोटपूतली की ओर जा रहा था।तभी पाटन बस स्टैंड पर स्पीड में होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे डंपर में भरी कंक्रीट बिखर गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को मौके से हटाया गया। घटना को लेकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पाटन:- बस स्टैंड पर देर रात ओवरलोड डंपर अनियंत्रित होकर पलटा
January 05, 2022
0