नीमकाथाना। इलाके के औवरब्रिज चिंकारा कैंटीन के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया। मृतक के शव को कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।जानकारी के अनुसार नेपाल हाल निवासी नीमकाथाना जोगासिंह एवं प्रदीप सामान लेने के लिए नीमकाथाना बाजार आ रहे थे तभी रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से प्रदीप की मौत हो गई, जबकि जोगा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
मालगाड़ी की चपेट आए युवक, एक की मौत दूसरा घायल
November 23, 2021
0