नीमकाथाना। प्रशासन गांव के संग अभियान का शिविर ग्राम पंचायत मावंडा आर एस में आयोजित हुआ ।ग्राम रुपावास की भूमि खसरा नंबर 80, 81 ,82 ,83 एवं 568 किता 5 रखबा 3.74 हेक्टेयर के बंटवारे का वाद संख्या 250/2015 न्यायालय उपखंड अधिकारी नीमकाथाना में वर्ष 2015 से चल रहे दावे के संबंध में शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने सरपंच ग्राम पंचायत एवं तहसीलदार नीमकाथाना को बुलाकर प्रकरण के निस्तारण हेतु आदेशित करने पर सभी 20 खातेदारों को मौके पर ही बुलाकर समझाइश के बाद सभी खातेदारों द्वारा आपसी सहमति से विभाजन प्रस्ताव तैयार करवा कर विभाजन प्रस्ताव के अनुसार मौके पर ही दावे का निर्णय पारित किया गया। दावे का निस्तारण के बाद शिविर में सभी खातेदारों को कैंप में माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस प्रकार 20 खातेदारों के मध्य 7 साल से चल रहे दावे का आज मौके पर ही निर्णय पारित किया गया ।इस निर्णय से सभी खातेदार बहुत खुश खुश हुए तथा एक स्वर में कहा कि आज हमारा काम हुआ हम बहुत खुश हैं । इस दौरान शिविर में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार सतवीर यादव, प्रधान प्रतिनिधि विरेंद्र यादव, पंचायत समिति के विकास अधिकारी राजूराम सैनी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
7 साल से न्यायालय में चल रहे बंटवारे के दावे का समझाइश से किया निस्तारण
November 23, 2021
0