न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ 52 वें दिन भी कार्य बहिष्कार जारी
नीमकाथाना। न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ पिछले 52 दिनों से कार्य बहिष्कार जारी है। शुक्रवार को अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि मंडल में
अध्यक्ष मुकेश शर्मा, सत्यनारायण यादव, विकास कुमार जाखड़ राज.उच्च न्यायालय, नरेश सामोता, धर्मवीर यादव, लीलाराम सिवोड़िया ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर मुख्य न्यायाधीश के पीपीए बृजेंद्र कुमार जैन से मुलाकात की। जिसपर सीकर जिला मजिस्ट्रेट डॉ राजेंद्र कुमार धरना स्थल पहुंचे। जहां धरने पर बैठे बार संघ के अधिवक्ताओं से मुलाकात की। अभिभाषक संघ अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि न्यायिक अधिकारी एडीजे नं.1 वंदना राठौड़, एसीजेएम नंबर 2 सरीता यादव एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिशा शर्मा की कार्यशैली अन्याय पूर्ण होने के कारण से अधिवक्ता परेशान है। जिस कारण बारसंघ ने विरोध करते हुए न्यायिक अधिकारियों का अन्यत्र स्थानांतरण करने को लेकर धरना प्रदर्शन एवं न्यायिक, राजस्व न्यायालयों में न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया गया जो 52 दिनों से जारी है। जबतक मांग पूरी नहीं हो जाती तबतक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान धरने पर अधिवक्ता रामसिंह गुर्जर, अडीसाल मीणा, होशियार सिंह बड़सरा, ओमप्रकाश महला, हरीश देवन्दा, हंसराज तंवर, नरेश सामोता, पंकज सैनी, मुरारी लाल शर्मा, प्रहलाद यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।