नीमकाथाना। सिरोही कस्बे की ढाणी आशावाली में वीरगति को प्राप्त हुए भवानी सिंह लांबा के घर गुरुवार को सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती परिवार जनों को ढांढस बंधाने के लिए उनके घर पहुंचे। सांसद ने केंद्र सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और जवान के परिवार से किसी एक को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाया। इधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया भी ढाणी आशावाली में वीरगति को प्राप्त भवानी सिंह लांबा के घर पहुंचे। उनके परिवार वालों को ढांढस बंधाया। भवानी सिंह को नमन किया। वहां पर उपस्थित परिजनों व सरपंच जयप्रकाश कस्वां के सामने लांबा की पुत्री भूमिका के नाम 25 हजार की एफडी सुपुर्द की।