नीमकाथाना। नंदघर परियोजना वेदांता समूह की सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इण्डिया के द्वारा शुक्रवार को ब्लॉक के महिला एवं बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सेंटर नम्बर 4 व चला बी व सिरोही एफ ओर सिरोही डी नंदघर पर सहायक जिला समन्वयक योगेश कुमार के मार्गदर्शन में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नंदघर पर बच्चों के द्वारा खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में नंदघर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने खेल कूद तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उसके बाद कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक व नंदघर कि कार्यकर्ता शशिकला टेलर, सुप्यार यादव , मंजू सैनी व सहायिका हेमलता टेलर, अनीता देवी, राजू देवी , कुमोद कंवर, आशा सहयोगिनी नत्थी देवी, सुशिला मीणा, अनीषा देवी, नरेश देवी उपस्थित रहे। इस दौरान हुमाना संस्था की कार्यकर्ता सरताज यादव रुपा पवांर व सतबीर ने बच्चों व अभिभावकों को बताया कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। क्योंकि नेहरु बच्चों से बड़ा ही स्नेह करते थे और वे बच्चों को भावी निर्माता मानते थे तथा बच्चे देश का भविष्य हैं। इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस कार्यक्रम हुआ आयोजित
November 13, 2021
0