नीमकाथाना- डॉ भीमराव अंबेडकर रक्तदान समिति द्वारा रविवार 31 अक्टुबर को आयोजित होने जा रहे रक्तदान शिविर के प्रचार रथ को विधायक सुरेश मोदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
शिक्षा सचिव कैलाश वर्मा ने बताया कि रक्तदान कैम्प सयोंजक राजेन्द्र मेहरानियाँ, सह संयोजक कपिल देव पुरानाबास, अध्यक्ष चांदमल मेघवंशी ने सभी सामाजिक समूहों, नागरिकों से अधिक से अधिक रक्तदान करने की अपील की गई।
इस अवसर पर सरोज इंदुलिया, अंजू परिहार, कांता वर्मा, गीता देवी, सवाई राम चोलडा, अनिल एडवोकेट, अमिताभ झालरा, रामचन्द्र एडवोकेट, प्रोफसर देवी प्रसाद, प्रोफसर बलबीर सिंह अभय, किशन लाल मेहरानियाँ, जुगल किशोर, हरफूल मरोडिया, महेश कल्याण, महेश वर्मा, कृष्ण पार्षद, उमेश मुंडोतिया , नेमीचंद वर्मा, बृजलाल कल्याणियाँ, किशोरी लाल सिंघल, मक्खन लाल मुंडोतिया, रामेश्वर लाल सहित कई लोग मौजूद रहे।