बीकानेर के बड़े गिरोह से तार जुड़े होने की संभावना, पुलिस जांच में जुटी
नीमकाथाना। भूदोली रोड़ स्थित गंगा बाल स्कूल सेंटर पर कोतवाली पुलिस ने रीट परीक्षा में चप्पल के अंदर चीरा लगा मोबाइल से नकल करते हुए एक आरोपी सहित इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस सहित सिम कार्ड बरामद किये। शहर में आयोजित रीट परीक्षा में नकल गिरोह की गोपनीय सूचना मिली। जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में कोतवाली थानाधिकारी राजेश डूडी टीम का गठन किया गया। टीम ने नकल गिरोह की धरपकड के प्रयास शुरू कर गंगा बाल विद्या मंदिर भूदोली रोड में रीट परीक्षा की प्रथम पारी में आरोपी उदाराम पुत्र सुल्तानाराम गोदारा निवासी पांचू तहसील नोखा बीकानेर को नकल करते हुए पकड़ा। आरोपी उदाराम के कब्जे से उसके कानों में लगे दो डिवाईस ब्लूटूथ स्पीकर तथा पैरों के चप्पल में सैट ईलेक्ट्रोनिक्स डिवाईस मय मोबाईल सीम के जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी उदाराम से उसके अन्य सहयोगियों की पूछताछ जारी है। इस दौरान कर्मवीर यादव, जितेन्द्र कुमार शामिल रहे।
*बीकानेर से जुड़े तार, नकल के सात लाख के दो चैक व एक लाख नगद दिए*
एएसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि आरोपी उदाराम से पूछताछ की गई। जिसमें सामने आया कि रीट परीक्षा में नकल करवाने के बीकानेर के बड़े गिरोह से तार जुड़ने होना सामने आया है। आरोपी ने बताया कि नकल के लिए चप्पल में चीरा लगाकर मोबाइल डिवाइस छिपाया गया। इसके लिए सात लाख के दो चैक व करीब एक लाख रुपए नगद देने की बात सामने आया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
*परीक्षा केंद्र के बाहर सिल्वर कलर की खड़ी थी गाड़ी, चालक फरार*
रीट परीक्षा केंद्र के बाहर सिल्वर कलर की ब्रेजा गाड़ी आरजे 50 सीए 0919 खड़ी थी। छानबीन करने पर पता चला की नोखा बीकानेर की गाड़ी खड़ी थी। मौका पाकर चालक महीराम पुत्र चेतनराम पांचू बीकानेर फरार हो गया। जिसके शीशे तोड़कर तफ्तीश की गई। जिसमें सामान जब्त किए गए।
*इनका कहना है*
रीट परीक्षा में नकल करने वाले की गोपनीय सूचना मिली थी। जिसपर भूदोली रोड़ स्थिति गंगा बाल विद्या मंदिर स्कूल में पूछताछ की गई। टीम गठित कर मेबाइल डिवाइस सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के बीकानेर से तार जुड़े होना सामने आया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
रतनलाल भार्गव
एएसपी नीमकाथाना।