नीमकाथाना। हनुमान सेवा समिति का रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। शिविर में एसएमएस अस्पताल जयपुर, ट्रोमा यूनिट जयपुर, जयपुरिया अस्पताल जयपुर, दुर्लभजी अस्पताल जयपुर, कल्याण अस्पताल सीकर व जैन ब्लड बैंक सीकर ने हिस्सा लिया। सुबह से ही रक्तदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक व महिलाओं के संगठन अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में रक्तदान स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने रक्तदान में की व्यवस्थाओं में और रक्तदान कर शिविर में सहभागिता निभाई। विधायक सुरेश मोदी भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान स्थल पर पहुंचे। विधायक मोदी ने हनुमान सेवा समिति के सदस्यों का धन्यवाद करते हुए रक्तदान करने आए हुए समस्त लोगों का उत्साह वर्धन किया। विधायक मोदी ने अपने खाते से एक ब्लड एंबुलेंस देने की घोषणा भी की। पूर्व मंत्री व भाजपा से पूर्व विधायक रहे प्रेम सिंह बाजोर भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ रक्तदान स्थल पर पहुंचे।वहां उन्होंने रक्तदान करने आए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए हनुमान सेवा समिति द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा की उन्होंने कहा प्रतिवर्ष हनुमान सेवा समिति इस तरह का कैंप का आयोजन कर नीमकाथाना की जनता में रक्तदान को लेकर भ्रांतियां फैली हुई है उन्हें दूर करने का प्रयास कर रही है,
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता भी रक्तदान स्थल पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हनुमान सेवा समिति द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनके प्रयासों से आज नीमकाथाना में इतने बड़े स्तर का रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें 5 से 6 ब्लड बैंक हिस्सा लेते हैं ,
आज के रक्तदान शिविर में पति-पत्नी बच्चों सहित रक्तदान करते दिखाई दिए जिससे हनुमान सेवा समिति द्वारा जमीनी स्तर पर रक्तदान को लेकर फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने में जो प्रयास किया गया है वह सफल होता दिखाई दिया।