नीमकाथाना। मावंडा रोड़ स्थित एसबीके इंग्लिश मीडियम स्कूल में देरी से ओएमआर शीट व 10 बजकर 20 मिनट पर पेपर देने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर रीट के अभ्यर्थियों में काफी आक्रोश देखने को मिला वहीं स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर दिया। जानकारी के मुताबिक रीट के अभ्यर्थियों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। अभ्यर्थियों का आरोप था कि परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट एवं पेपर लेट दिया गया। इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट गलत बांटने का भी आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि ओएमआर शीट पेपर लेट देने से अभ्यार्थियों की कई प्रश्न रह गए जिससे अभ्यर्थियों को काफी नुकसान हुआ। बार बार विक्षकों से मांग की गई है कि देरी से पेपर दिए गए जिसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाए। लेकिन अतिरिक्त समय नहीं दिया गया जिससे अभ्यर्थियों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट व पेपर 10 बजकर 20 मिनट पर देने का लगाया आरोप, स्कूल के बाहर जताया विरोध
September 26, 2021
0