नीमकाथाना। कस्बे की ग्राम पंचायत गोड़ावास के ग्रामीणों द्वारा राजस्थान आवासन मंडल जयपुर द्वारा आवासीय योजना के लिए खेतड़ी रोड पर ग्राम पंचायत में जमीन अवाप्ति तथा सर्वे की कार्यवाही को निरस्त करवाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता को ज्ञापन दिया। आवासन मंडल राजस्थान द्वारा नीमकाथाना में आवासीय योजना के तहत कॉलोनी बसाई जा रही है। जिसके लिए भूमि अवाप्ति के लिए सर्वे तथा आपति की प्रकिया क्रियाशील है। उक्त योजना के लिए ग्राम पंचायत गोड़ावास में भूमि अवाप्ति की जानी है। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि पूर्व में 2009- 10 में भी उक्त प्रकिया पर ग्रामवासियों ने आपतियां दर्ज करवाकर इस योजना को अन्यत्र सरकारी जमीन जो नीमकाथाना क्षेत्र में है उस पर स्थानान्तरण करने के लिए ज्ञापन दिया गया था।ग्रामवासियों का कहना है कि ग्राम पंचायत की पूर्व में भी सरकार द्वारा कई सरकारी योजनाओं जैसे बिजली पावर हाउस, कृषि मंडी तथा भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा डी.एफ.आर.सी. ( कोरिडोर) हेतु ग्रामीणों की आवासीय तथा कृषि भूमि अवाप्त की जा चुकी है। अब शेष जो भी भूमि है वो मात्र चार सौ परिवारों के रहने के लिए बची है तथा थोड़ी बहुत लघु काश्त के लिए है
वर्तमान में फिर से उक्त आवासीय योजना के लिए इसी ग्राम की शेष रही रहने लायक तथा कृषि की जा रही भूमि पर अवाप्तिकरण हेतु सर्वे की प्रक्रिया राजस्थान आवासन मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनू द्वारा 16-19 जून 2021 के दौरान 4-5 अशिकारियों द्वारा स्टेट्स रिपोर्ट तैयार कर राजस्थान आवासन मंडल जयपुर को भिजवाने की प्रक्रिया की जा रही थी। जिसका स्थानीय ग्रामीण लोगों ने विरोध करते हुए अधिकारियों से उक्त सर्वे नही करने का निवेदन किया गया। गांव में अब ग्रामवासियों के लिए निवास हेतु मात्र शेष भूमि बची है। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने राज्य सरकार से आवासन मण्डल की आवासीय योजना को अन्यत्र स्थानान्तरण करने की मांग की है। ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सुरेश मोदी को भी उक्त योजना को अन्यत्र ले जाने के लिए ज्ञापन दिया। इस दौरान हरिसिंह गोड़ावास, प्रभुदयाल लोचिब, कैलाश लोचिब, ,बनवारी लोचिब , मोहरसिंह मंगावा ,जय प्रकाश, रणजीत मंगावा , बनवारी मंगावा , सतवीर, दिनेश जाट, रोहिताश, अनिल मंगावा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।