पाटन पुलिस ने हत्या के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार
June 21, 2021
0
नीमकाथाना। पाटन पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि परिवादी अशोक ने हत्या का नामजद मामला दर्ज करवाया था। जिसपर पुलिस की टीम के नेछवा थानाधिकारी नरेन्द्र कुमार, हरिराम, राजेन्द्र, शंकर लाल, देशराज, हंसराज, विनोद कुमार, अंकुश, राकेश ने विशेष तथ्य प्रकरण में गिर शुदा मुल्जिम पुष्कर गुर्जर प्रकरण में मुख्य अभियुक्तगणों का साथी है। आरोपीगणों को पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश देकर पीछा कर रामपुरा मोड़ से मीणा की नांगल रोड के पास स्थित पहाड़ियों से मुखवीर की इतला पर हिरासत में लेकर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है। आरोपीगणों द्वारा पूर्व में अपने साथी राजू रैला की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से युवक की गोलियाँ मारकर हत्या कारित की गई है। राजू रैला हत्याकाण्ड में मृतक राजू रैला आरोपी पुष्कर गुर्जर की मौसी का लड़का है। आरोपी शातिर बदमाश है जिसके खिलाफ लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, गारपीट के कुल पांच प्रकरण पूर्व से दर्ज है। राजू रैला हत्या के प्रकरण में मृतक बजरंग उर्फ भज्जा भी अभियुक्त रहा था। प्रकरण में शेष अभियुक्तगणों की तलाश हेतु विभिन्न टीमै हरियाणा, अलवर, जयपुर में दबिश देकर आरोपीगणो की तलाश कर रही हैं जिन्हें शीघ्र ही दस्तयाब कर लिया जावेगा प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।