नीमकाथाना। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा जिले में महिलाओं व नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के निकटतम सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम में संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार , डीएसटी टीम सीकर भूपसिंह ने पोक्सो एक्ट में आरोपी राहुल सैन को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 21 जनवरी को परिवादी ने थाने में उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि राहुल सैन नाबालिग का विद्यालय जाते समय पिछा करते हुए छेड़छाड़ करता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गया। बुधवार को मुल्जिम राहुल सैन पुत्र अनिल कुमार सैन निवासी वार्ड नम्बर 24 नाईयों का मोहल्ला गुढ़ा गौड़जी झुन्झुनू को जरिए फर्द गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से गहनता से पूछताछ जारी है।